यमन में संघर्षविराम का सभी पक्ष सम्मान करें : ईरान
IANS, Fri, 21 Oct 2016
एक बयान में ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी ने कहा कि यमन बहुत ही विनाशकारी मानवीय हालात से जूझ रहा है। यमन के संघर्ष में शामिल सभी पक्षों, विशेषकर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन को यमन में संघर्षविराम का सम्मान करना चाहिए।
मोसुल को मुक्त कराने के अभियान में 100 से अधिक अमेरिकी सैनिक
IANS, Fri, 21 Oct 2016
इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से मुक्त कराने के अभियान में 100 से अधिक अमेरिकी सैनिक भी जुटे हैं।
तिब्बत में साल के पहले 9 महीनों में 2.1 करोड़ पर्यटक पहुंचे
IANS, Fri, 21 Oct 2016
दक्षिण पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में साल की पहली तीन तिमाहियों में लगभग 2.1 करोड़ चीनी और विदेशी पर्यटकों ने यात्रा की। इस आंकड़े में साल दर साल के आधार पर 20.4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है।
'द वॉयस' के नए सीजन से वापसी करेंगी स्टेफनी
IANS, Fri, 21 Oct 2016
गायिका ग्वेन स्टेफनी रियलिटी टीवी शो 'द वॉयस' के 12वें सीजन में कोच के रूप में वापसी करेंगी।
दक्षिण कोरिया : रसायन फैक्ट्री में विस्फोट, 1 की मौत
IANS, Fri, 21 Oct 2016
पुलिस और अग्निशमन विभाग ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 9.21 बजे स्टार रसायन की एक फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई।
Ads: