बीजिंग, 19 अक्टूबर: चीन में 300 से अधिक स्कूली छात्र भोजन विषाक्तता के कारण बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना ने स्कूल कैंटीनों में स्वच्छता को लेकर चिंताजनक तस्वीर पेश की है। हेबेई प्रांत की झेंगदिंग सरकार के अनुसार, मंगलवार रात 74 छात्रों को सबसे गंभीर लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इनमें किसी को भी जान का खतरा नहीं है।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सभी छात्र होंगवेन प्राथमिक विद्यालय के हैं। यहां कुल 35 कक्षाएं चलती हैं, जिनमें से 27 के बच्चे बीमार पाए गए।अस्पताल के अनुसार, बच्चे भोजन विषाक्तता से पीड़ित हैं।
प्रशासन घटना के कारणों की जांच में जुटा है।
--आईएएनएस
|
Comments: