करुण नायर ने जड़ा तिहरा शतक, दिग्गज हस्तियों ने दी बधाई
NI Wire, Tue, 20 Dec 2016
भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहें पांचवे व अंतिम टेस्ट मैच के चैथे दिन के खेल में कई रिकार्ड बने। चेन्नई के चिदंबरम मैदान में चल रहें इस मैच के चैथे दिन भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने शानदार तिहरा शतक लगाया। ऐसा करने वाले नायर, वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने। सहवाग ने दो बार तिहरा शतक लगाया है।
India v England: India at 60/0 after England’s 477
NI Wire, Sat, 17 Dec 2016
In the fifth and final test cricket match, which was being played between India and England, India was at 60 runs for no loss at stumps of the second day. India was chasing the huge score of 477 given by England, the Indian openers K.L. Rahul and Parthiv Patel were on crease.
चेन्नई टेस्टः इंग्लैंड-477 के जवाब में भारत-60 बिना नुकसान के
NI Wire, Sat, 17 Dec 2016
इंग्लैंड और भारत के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड के 477 रनों के जवाब में बिना कोई विकेट गंवाए भारत ने 60 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 30 रनों के साथ नाबाद और पार्थिव पटेल के नाबाद 28 रन के साथ क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत अभी भी मेहमानों से 417 रन पीछे है।
चेन्नई टेस्टः पहली पारी में 477 पर सिमटी इंग्लैंड
NI Wire, Sat, 17 Dec 2016
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाते हुए 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड की तरफ से इस स्कोर के लिए सबसे ज्यादा रन मोइन अली ने 146 रन बनाए।
India v England: England reaches on 433/8 in Chennai Test
NI Wire, Sat, 17 Dec 2016
In the fifth and final test cricket match, which is being played between India and England, the visitor’s team reaches on huge score of 433 for loosing its 8 wickets. England won the toss and elected to bat on the first day of the Chennai Test match.
Ads: