इंडियन सुपर लीग में खेले जा रहें तीसरे सीजन में बीते दिन केरल ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल मुकाबला 18 दिसम्बर को कोच्चि के मैदान में केरल और कोलकाता के बीच खेला जाएगा।
जवाहर लाल नेहरू मैदान में खेले गए सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में केरल ने दिल्ली को पेनाल्टी शूटआउट में 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर गई।
निर्धारित समय की समाप्ति के बाद दिल्ली ने केरल को 2-1 से हरा दिया था लेकिन कुल स्कोर 2-2 हो गया और इसी कारण मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा। केरल ने पहले चरण के सेमीफाइनल मैच में दिल्ली को 1-0 से हराया था। अतिरिक्त समय के 30 मिनटों में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और फिर मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के आधार पर हुआ।
कोच्चि में होने वाले फाइनल मुकाबले में केरल को अपने घरेलू दर्शकों के सामने कोलकाता से भिड़ना है। कोलकाता ने पहले सेमीफाइनल में मुम्बई सिटी एफसी को 3-2 के अंतर से हराते हुए दूसरी बार फाइनल में जगह बनाया है।
गौरतलब है कि कोलकाता और केरल की टीमें दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं। 2014 में कोलकाता ने केरल को ही फाइनल में 1-0 से हराते हुए खिताब जीता था। अब देखने वाली बात यह है कि केरल की टीम उस हार का हिसाब बराबर करते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा कर पाती है या नहीं।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: