कच्चे तेल की कीमत 50.41 डॉलर प्रति बैरल
IANS, Sat, 22 Oct 2016
रतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार को 50.41 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई।
कच्चे तेल की कीमत 50.41 डॉलर प्रति बैरल
IANS, Sat, 22 Oct 2016
भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार को 50.41 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह मंगलवार को दर्ज कीमत 49.67 डॉलर प्रति बैरल से अधिक है।
रिलायंस समूह का मुनाफा 1.3 फीसदी बढ़ा
IANS, Sat, 22 Oct 2016
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा चालू वित्त की दूसरी तिमाही में पहली तिमाही के मुकाबले 1.3 फीसदी बढ़कर 7,206 करोड़ रुपये रहा। लेकिन, यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 22.9 फीसदी कम है।
'श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया' देगी ऑटोमेशन को बढ़ावा
IANS, Sat, 22 Oct 2016
इडर इलेक्ट्रिक भारत में ओद्यौगिक ऑटोमेशन कारोबार का विस्तार कर रही है। विभिन्न क्षेत्रों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए कम्पनी इस साल 365 उत्पादों एवं समाधानों को लांच करेगी।
दिवाली से पहले 30 लाख डेबिट कार्ड हैक, मची खलबली
IANS, Sat, 22 Oct 2016
दिवाली से पहले ही उपभोक्ताओं के मन में डर बैठ गया है क्योंकि विभिन्न बैंकों के 30 लाख से ज्यादा डेबिट कार्ड 'दागी' बन गए हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा को खतरा है। इस मामले की विशेषज्ञों ने जांच शुरू कर दी है।
Ads: