नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीनी बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी जेडटीई का हिस्सा रही कंपनी नूबिया ने अब अकेले कारोबार करने का फैसला किया है और अपना पहला मध्यम बजट का फोन जेड11 मिनी लांच किया है। यह खासतौर से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 21 अक्टूबर से 12,999 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध होगा।
इस फोन की पहले 14,500 रुपये कीमत थी। इस फोन में डीएसएलआर स्तर की फोटोग्राफी प्रणाली है। साथ ही यह फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस है, जो कैमरे के बटन की तरह भी काम करता है।इसमें 16 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है जो सोनी के आईएमएक्स 298 सेंसर से लैस है और इसका अपरचर एफ2 है।
नूबिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सहसंस्थापक नीफी ने एक बयान जारी कर कहा, "हम भारतीय ग्राहकों के लिए जेड 11 मिनी लांच करने को लेकर उत्साहित हैं। भारत हमारे लिए प्रमुख बाजार है हम अपने हाईएंड फोन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए लाते रहेंगे।"इसमें ड्यूअल सिम, 4जी, वाईफाई हॉटस्पॉट, ब्ल्यूटूथ, जीपीएस, यूएसबी, माइक्रोएसडी स्लॉट है। यह एंड्रायल 5.1 पर चलता है और इसकी बैटरी 2800 एमएएच की है।
--आईएएनएस
|
Comments: