Search: Look for:   Last 1 Month   Last 6 Months   All time

Under the Ujjawala Scheme new beneficiaries were given LPG gas connection

New Delhi, Sun, 24 Dec 2023 NI Wire

Ujjwala Scheme: Under the Ujjawala Scheme new beneficiaries were given LPG gas connection at Shahdara district.

New beneficiaries were given LPG gas connections and gas stoves under the Ujjwala scheme under the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana in the Shahdara Assembly on  under the Bharatiya Janata Party Shahdara district. Chief guest in the program, Bharatiya Janata Party's National General Secretary Dushyant Gautam mentioned the revolutionary schemes of the world proud Prime Minister Narendra Modi ji. By creating infrastructure for the poor, he provided free housing with all basic facilities to more than 3 crore people and rural poor and he increased the number of disabled people from 7 to 21%. Reservation in government jobs and higher education was increased from 3% to 4% and from 3% to 5% respectively. Shri Dushyant Gautam said that till now aids and assistive devices have been distributed by Modi ji's central government in 14,175 camps to empower 25.94 lakh disabled people.

भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला अंतर्गत आज शाहदरा विधानसभा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 600 नए लाभार्थियों को उज्जवला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस के कनेक्शन गैस चूल्हे दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने विश्व गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की क्रांतिकारी योजनाओं को योजनाओं का जिक्र किया। गरीबों के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करके 3 करोड़ से अधिक लोगों व ग्रामीण गरीबों को सभी बुनियादी सुविधाएं वाले आवास निशुल्क उपलब्ध कराए तथा उन्होंने दिव्ययंगों के प्रकारों को 7 से बढ़कर 21% किया। सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा में आरक्षण क्रमश 3% से बढ़कर 4% और 3% से बढ़कर 5% किया गया। श्री दुष्यंत गौतम ने बताया कि अब तक 25.94 लाख दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए 14,175 शिवरों में सहायता और सहायक उपकरण मोदी जी की केंद्र सरकार द्वारा बांटे गए।

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में 13000 करोड रुपए की लागत से केंद्र सरकार द्वारा किए वित्त पोषित योजना के प्रति आभार जताया है, व उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की, बायोमेट्रिक आधारित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा पोर्टल से सभी विश्वकर्माओं का निशुल्क पंजीकरण प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक शिल्प कलाएं शामिल हैं। जिन्हें लोन मिल रहा है विश्वकर्मा भाई बहनों को₹3,00,000 लाख तक का लोन बिना गारंटी यह ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

दिल्ली में भी प्रथम चरण में एक लाख से ज्यादा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत₹3,00,000 लाख तक का लोन दिया जाएगा। यह योजना बहुत ही क्रांतिकारी है जिनको यह लोन मिलेगा वह आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ स्वाभिमान के साथ खुद नौकरी मांगने की जगह, अब ओर लोगों को भी नौकरी उपलब्ध कराएंगे, तथा अपना जीवन स्वाभिमान के साथ यापन करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला के अध्यक्ष संजय गोयल ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोकसभा और राज्यसभा विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था की है इस काम के लिए केंद्र की व मोदी जी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 2023 तक 31.54 करोड़ घरों में एलपीजी गैस निशुल्क दिए जाएंगे उसी कड़ी में शाहदरा विधानसभा में अब तक 1285 लोगों को इस योजना का लाभ मिला! आज झिलमिल में 600 नए लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन व चुहले महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा द्वारा दिए गए। आज के कार्यक्रम को जिला प्रभारी सुरेश शर्मा एवं जिला सह प्रभारी वीरेंद्र बब्बर ने भी संबोधित किया।

भाजपा शाहदरा जिला प्रवक्ता ने बताया वित्त वर्ष 2023 24 में अगले 3 वर्षों में 75 लाख नए निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन व चूहले लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष श्री संजय गोयल ने की व मंच संचालन जिला महामंत्री दीपक बाबा ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भूषण ठक्कर, रजत रस्तोगी, भाजपा जिला प्रवक्ता भारत गौड़, उज्ज्वला योजना जिला संयोजक हिनू महाजन, एडवोकेट ललित शर्मा,दीपक पांडे, अशोक आहूजा, मंडल अध्यक्ष सचिन दुबे, संरिका झा,रामनारायण दुबे, पूर्व पार्षद निर्मल जैन, राकेश गहलोत, दर्शन बुद्धिराजा, कोषाध्यक्ष हरिओम गुप्ता आदि सहित अन्य कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Source: BJP


LATEST IMAGES
Manohar Lal being presented with a memento
Manoj Tiwari BJP Relief meets the family members of late Ankit Sharma
Haryana CM Manohar Lal congratulate former Deputy PM Lal Krishna Advani on his 92nd birthday
King of Bhutan, the Bhutan Queen and Crown Prince meeting the PM Modi
PM Narendra Modi welcomes the King of Bhutan
Post comments:
Your Name (*) :
Your Email :
Your Phone :
Your Comment (*):
  Reload Image
 
 

Comments:


 

OTHER TOP STORIES


Excellent Hair Fall Treatment
Careers | Privacy Policy | Feedback | About Us | Contact Us | | Latest News
Copyright © 2015 NEWS TRACK India All rights reserved.