यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी को लेकर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी कई उलट-फेर किए है। फिर चाहे वह विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी टिकट बांटने का काम हो या टिकट काटने का, मुख्यमंत्री अपनी कैची चलाते रहें।
वहीं इस बार मुख्यमंत्री की कैची एक बार फिर मंत्रीमंडल लिस्ट पर चली है। गुरूवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ल को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया।
मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्यपाल राम नाईक को मंत्री पद से बर्खास्त करने का प्रस्ताव भेजा जिस पर राज्यपाल ने अपनी मुहर लगा दी।
राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश ने पदमुक्त करने का प्रस्ताव भेजा था जिस पर राज्यपाल द्वारा प्रस्ताव पर अनुमोदन किया गया।
गौरतलब है कि विधायक शारदा प्रसाद शुक्ल समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर नाराज थे। पार्टी से टिकट कट जाने पर विधायक ने राष्ट्रीय लोक दल से लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया है।
आपको बता दें कि शारदा प्रसाद शुक्ल मुलायम सिंह के बहुत करीबी नेता है। बावजूद इसके सपा की ओर से जारी विधानसभा चुनाव को लेकर 403 सीटों पर विधयाक का नाम गायब था। जिस पर वह मुख्यमंत्री पर परिवारवाद होने का आरोप भी लगाया गया था।
|
Comments: