यूपी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया।कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र में महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देने पर जोर दिया गया है।
लखनउ स्थित पार्टी कार्यालय पर चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस ने महिलाओं के आरक्षण के अलावा छात्राओं को भी लुभाया गया है।
चुनावी घोषणा पत्र में छात्राओं को साइकिल पर सवार करने के वादे किए गए है। जी हां कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी चुनावी घोषणा पत्र में छात्राओं को साइकिल देने का वादा किया गया है।
इसके साथ ही घोषणा पत्र में 150 दिन काम दिलाने और दंगा पीडितों को मुआवजा दिलाने के लिए आयोग बनाने जैसे प्रमुख दावे पेश किए गए है।
घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफी और यूपी में बिजली की व्यवस्था पर सुधार करने की भी वकालत की गई है।
यूपी में रोजगार सृजन को लेकर उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात भी कही गई है।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में सूबे की सतारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव मैदान में है।
यूपी के 403 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
|
Comments: