शिवसेना ने मंगलवार को पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद शिवसेना ने हार्दिक पटेल को गुजरात चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर उतरने का फैसला किया।
इससे पहले गुजरात में पटेल नेता और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की आंखों की किरकिरी बनने वाले हार्दिक पटेल मुंबई पहुंचे। हार्दिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके निवास पर मुलाकात की।
जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल शिवसेना प्रत्याशी के लिए बीएमसी चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
इस मुलाकात को लेकर हार्दिक ने कहा कि मै भगत सिंह और बालासाहब को आर्दश मानते आया हूं और इतना ही नहीं इन्हें देख कर ही बड़ा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि मै वीर सावरकर की धरती पर आकर प्रशंन्न महसूस कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए हार्दिक ने कहा कि यहां पर हमारे उपर छाई गुलामी से छुटकारा चाहते है।
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के रिश्तों में खटास आ गई है। पिछले दिनों शिवसेना ने कहा था कि हिन्दुत्व और महाराष्ट्र के हितों को लेकर भाजपा से किया गया गठबंधन 25 सालों का समय बर्बाद कर दिया है।
इसके साथ ही शिवसेना ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि अपने हित के लिए भारतीय जनता पार्टी छत्रपति शाहू जी महराज और लोकमान्य तिलक जैसे महान पुरुष को भी राष्ट्र विरोधी बताने में बिल्कुल भी संकोच नही करेगी।े
|
Comments: