यूपी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बुधवार को कांगेस पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। घोषणा पत्र को जारी करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं और मुस्लिमों को ध्यान में रख कर ढ़ेरो वादे कर सकते है।
इससे पहले कांग्रेस से गठबंधन कर चुकी सूबे की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की ओर से जारी चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार, किसान कर्ज माफी, स्मार्टफोन व लैपटाॅप जेैसे कई वायदे की है।
जानकारों द्वारा कयास लगाए जा रहें है कि कांग्रेस भी इसी तौर पर चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकता है। जिसमें यूपी के लिए कई सौगातों का सपना दिखा सकते है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की प्रतिद्वंदी पार्टी भारतीय जनता पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ के रूप में जारी कर चुका है।
ऐसे में खास कांग्रेस से कायास लगाए जा रहें हैं कि पार्टी किसान, युवाओं को रोजगार व महिला सुरक्षा को विशेष तवज्जों देगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश 403 विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस-सपा से गठबंधन कर चुनाव मैदान में है। प्रदेश में सात चरणों में मतदान 11 फरवरी से 8 मार्च तक डाले जाएंगे। इसकी मतगणना 11 मार्च को होगी।
|
Comments: