देवभूमि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में ज्यादातर संख्या में आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जी हां ऐसे में इनकी जीत कितना कारगर हो गा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एसोसिएशन फाॅर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स की ओर से सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मैदान में 200 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 91 उम्मीदवारों ने बताया है कि उनके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं।
संगठन के मुताबिक यहां 637 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया। जिसमें पाया गया कि 200 (करीब 31 फीसदी) प्रत्याशी करोड़पति हैं।
रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के कुल 70 उम्मीदवारों में से 51 करोड़पति हैं जबकि भाजपा के 70 प्रत्याशियों में से 48 करोड़पति हैं। बसपा के 69 उम्मीदवारों में 19, उक्रांद के 55 उम्मीदवारों में 13, सपा के 20 उम्मीदवारों में चार, और 261 निर्दलीय उम्मीदवारों में 53 ने अपने पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है।
जबकि 78 उम्मीदवारों ने अपना पैन ब्योरा ही नहीं दिया है।
एडीआर के मुताबिक सबसे अधिक संपत्ति वाले तीन शीर्ष उम्मीदवार भाजपा के सतपाल महाराज (80 करोड़ रुपए), निर्दलीय मोहन प्रसाद काला (75 करोड़ रुपए) और भाजपा के शैलेंद्र मोहन सिंघल (35 करोड़ रुपए) हैं। हालांकि मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास छह करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है।
इतना ही नहीं 91 उम्मीदवारों ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है। जबकि 54 उम्मीदवारों का कहना है कि उनके विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।
वहीं रिपोर्ट में इनके शिक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहें है। आपको बता दें कि प्रदेश में 11 फरवरी को मतदान डाले जाएंगे।
|
Comments: