यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से गठबंधन से नाराज समाजवादी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को पार्टी चुनाव प्रचार को लेकर यू-टर्न मार लिए है।
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मुलायम सिंह ने कहा कि वह परिवार में हुए सारे झगड़े को भुलाकर सपा-कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इतना ही नहीं मुलायम सिंह ने दावा किया कि पुत्र अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश के अगले सीएम होंगे।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार में अब कोई झगड़ा नहीं है। शिवपाल के नाराजगी पर सवाल किए जाने पर मुलायम सिंह ने कहा कि शिवपाल को मना लिया जाएगा।
शिवपाल की नई पार्टी बनाने पर सवाल का जवाब देते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि शिवपाल गुस्से में ऐसा एलान किया था। अब परिवार में कोई झगड़ा नहीं है।
इस दौरान मुलायम सिंह ने लोगों से सपा-कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि वह खुद सपा-गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह जसवंतनगर विधानसभा सीट प्रत्याशी व भाई शिवपाल के लिए 11 फरवरी से चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद बेटे व मुख्यमंत्री अखिलेश के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि विधानसभा चुनावों में वह प्रचार नहीं करेंगे। मुलायम ने कहा था कि मैं पूरी तरह गठबंधन के खिलाफ हूं।
मुलायम सिंह ने ये भी कहा था कि वह सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि वह हमेशा से कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है।
ज्ञात हो कि यूपी में 403 विधानसभा सीट के लिए सात चरणों में 11 फरवरी से आठ मार्च तक मतदान डाले जाएंगे।
|
Comments: