यूपी में अपने अच्छे बयार आने को लेकर केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता शनिवार को प्रदेश में दो अलग-अलग जगहों पर जनसभाओं को संबोधित किया।
बंदायू के बिसौली विधानसभा सीट प्रत्याशी का समर्थन करने आए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में सपा और बसपा का सफाया होने के बाद ही यहां अच्छे दिन आएंगे।
सूबे की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने शराब कारोबार को लेकर बड़ा खेल की है। उन्होंने कहा कि समय आने पर जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अच्छे दिन कहां आए... यह पूछने वालों (मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती) के परिवार के अच्छे दिन आये किन्तु प्रदेश के नहीं आये।
सपा-कांग्रेस को प्रदेश से सफाए को लेकर मंत्री ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के सफाया होने के बाद ही उत्तर प्रदेश के अच्छे दिन आएंगे।
पिछले महीनों जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उरी में आतंकी हमले का हमने जोरदार जवाब दिया है।
|
Comments: