यूपी विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की लहर का नारा लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेरठ में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा पर जोरदार प्रहार किए।
यहां विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा पार्टियों को स्कैम की संज्ञा दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई यूपी में स्कैम से है। स्कैम में एस फाॅर समाजवादी पार्टी, सी फाॅर कांग्रेस, ए फाॅर अखिलेश और एम फाॅर मायावती।
गरीबी से मुक्ति को लेकर पीएम ने कहा कि ढ़ाई साल की हमारी सरकार पर अभी तक कोई कलंक नहीं लगा है। यूपी में बेरोजगारी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि यूपी के युवाओं को रोजी रोटी के लिए प्रदेश छोड़कर बाहर जाना पड़ता है।
केन्द्र सरकार की ओर यूपी सरकार को दिए गए सहयोग राशि का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गरीब माता-बहनों को बीमार होने के लिए केन्द्र सरकार ने यूपी सरकार को लगभग चार हजार करोड़ रूपये की सहायता राशि प्रदान की थी, लेकिन दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि 2014-15 में यूपी सरकार ने ढाई हजार करोड़ रूपये भी नही खर्च कर पाई है। हिसाब देने के लिए कतरा रही है।
पीएम ने कहा कि 2015-16 में यह मदद राशि बढ़ा कर सात हजार करोड़ रूपये कर दी गई लेकिन बावजूद इसके यूपी सरकार ने 2800 करोड़ रूपये भी नहीं खर्च कर पाई।
सपा को वोटबैंक का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीमार की भी जाति होती है क्या? क्या उनका वोटबैंक होता है? लेकिन ये यूपी की सरकार हर चीज वोटबैंक के तराजू से तौलती रही है।
हाल ही में सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर पीएम ने कहा कि पहले कभी ऐसा गठबंधन नहीं देखा जो पहले एक-दूसरे पर हमला बोलते है बाद में गले भी मिल जाते है। जो खुद को नहीं बचा सकते वो यूपी को क्या बचा पाएंगे।
|
Comments: