गोवा में 40 विधानसभा और पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान डाले जा रहें है। यहां सुबह सात बजे से मतदान डाले जा रहें है।
जानकारी के मुुताबिक गोवा में लगभग 11 लाख मतदाता के लिए राज्य में 1642 मतदान केन्द्र बनाए गए है। यहां में 40 विधानसभा सीट के लिए 250 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहें है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच कड़ा मुकाबला होगा। राज्य के 250 उम्मीदवारों की लिस्ट में युवा प्रत्याशियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है।
वहीं पंजाब के 117 विधानसभा चुनाव के लिए 1145 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। राज्य में 1.98 करोड़ मतदाता के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान डाले जा रहे है।
जानकारी के मुताबिक गोवा राज्य में दोपहर तीन बजे तक 67 प्रतिशत की वोटिंग हो चुकी है। वहीं पंजाब में दोपहर के तीन बजे तक मात्र 48 प्रतिश ही लोग मतदान कर सके है।
आपको बता दें कि जहां गोवा राज्य में मतदाता वोट करने के लिए बड़ी तादाद में अपने घरों से निकल कर मतदान करने निकल रहें है वहीं पंजाब राज्य में वोटिंग धीमी गति से पड़ रही है।ं
|
Comments: