भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश पहुंची। यहां बांग्लादेश और भारत के बीच 9 फरवरी को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय मैदान में एक मात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा।
जहां एक ओर इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से मात दें चुकी भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है तो वहीं बांग्लादेश हाल ही में टेस्ट मैच शानदार प्रदर्शन साबित किया है कि वह टेस्ट मैचों के लिए नवजात नहीं रह गई।
इससे पहले बीते दिन हुए भारतीय टीम के चयन समिति ने एक बार फिर रिद्धिमान साहा को मौका दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए साहा बाहर हो गए थे।
वहीं इंग्लैंड श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर पार्थिव पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया है। पार्थिव ने इंग्लैंड के खिलाफ दो अर्द्धशतक लगाए थे। इसके बावजूद चयन समिति पर भरोसा नहीं दिखा सके। उनकी जगह पर रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड को चार टेस्ट मैच की श्रृंखला में 4-0 से हरा कर सीरीज अपने नाम कर ली थी।
संभावित टीम-
भारत- कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अभिनव मुकुंद, हार्दिक पांड्या,
|
Comments: