पश्चिमी दिल्ली - उत्तम नगर हस्तसाल स्थित अम्बेडकर मैदान में 11वें चौधरी महेंद्र सिंह मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारम्भ हुआ।
टूर्नामेंट के पहले मैच में हरियाणा क्रिकेट क्लब ने मद्रास क्रिकेट क्लब को 44 रन से हराया। हरियाणा क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 121 रन बनाये।
कमल बेनीवाल ने अधिकतम 37 रन बनाये। मद्रास क्लब के सक्षम ने 4 ओवर्स में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में बैटिंग करने उतरी मद्रास क्रिकेट क्लब 77 रन पर आलआउट हो गयी।
स्टार खिलाडी अभिनव बाली ने अधिकतम 36 रन बनाये। हरियाणा क्रिकेट अकादमी के आशीष ने 4 ओवर्स में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। आशीष को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच सुरेन्द्र खन्ना क्रिकेट अकादमी 4 रन से जीती
सुरेन्द्र खन्ना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 152 रन बनाये। खन्ना अकादमी के संचित सभरवाल ने बेहतरीन 68 रन बनाये। दिल्ली सांसी युवा एकता संघ के लाखन अबुवा 4 ओवर्स में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में बेटिंग करने उतरी दिल्ली सांसी युवा संघ टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 148 रन ही बना सकी। युवा संघ के आकाश अबुवा ने सबसे अधिक 47 रन बनाये। सुरेन्द्र क्रिकेट अकादमी के अभिजीत सिंह ने 4 ओवर्स में 9 रन देकर एक विकेट लिए।
सुरेन्द्र खन्ना क्रिकेट अकादमी के संचित सब्बरवाल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। शुभारम्भ के अवसर पर पूर्व विधायक मुकेश शर्मा , पवन शर्मा , मुख्य आयोजक संजय शौकीन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
|
Comments: