भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया एक लौता टेस्ट मैच भारत ने सोमवार को अपने नाम कर लिया। भारत ने मेहमान टीम को 208 रनों से यह मैच हरा कर लगातार छठी जीत दर्ज की है।
इससे पहले भारत ने अपने पहली पारी में बांग्लादेश को जीत के लिए 458 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन मेहमान टीम अपने दूसरे पारी तक मात्र 250 रन पर ही सिमट गई।
इसमें टीम इंडिया की ओर से गेंदबाज अश्विन और जडेजा ने 4-4 विकेट, तेज गेंदबाज इशांत ने 2 विकेट चटकाए।
वहीं मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन महम्मदुल्ला 64 रन, शब्बीर रहमान 22 रनों का योगदान दिया।
पांचवे दिन मेहमान टीम लंच तक छः विकेट गवां कर 213 रन ही बना पाई थी। इसके बाद मेहमान टीम के बल्लेबाज कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 208 रनों से हरा दिया है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में छः विकेट गंवा कर 687 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में उतरे मेहमान टीम 388 रन ही बना पाए थे।
इसके बाद टीम इंडिया ने फाॅलाआॅन देने के बजाय बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में चार विकेट गंवा कर 159 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में यह भारत की लगातार छठी जीत है। जिसका आगाज 2015 में श्रीलंका दौरे से हुआ था।
बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
|
Comments: