समाजवादी पार्टी के जयवंतनगर विधानसभा सीट प्रत्याशी चाचा शिवपाल सिंह सोमवार को अपने बोल वचन से पलटी मार दिए। चाचा शिवपाल ने नई पार्टी बनाने को लेकर यू टर्न ले लिया है।
विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि वह कोई नई पार्टी नहीं बनाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रवैये से नाखुश पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वह 11 मार्च चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद वह एक नई पार्टी का निर्माण करेंगे।
शिवपाल के इस बयान पर समाजवादी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी कहा था कि शिवपाल गुस्से में कहा दिए होंगे। पार्टी उन्हें मना लेगी।
इसके बाद आज अपने बयान में शिवपाल ने कहा कि वह अभी कोई पार्टी बनाने नहीं जा रहें है।
आपको बता दें कि यूपी में 403 विधानसभा सीट के लिए सात चरणों में मतदान डाले जाएंगे। जबकि यहां पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 15 फरवरी को मतदान डाले जाएंगे। ऐसे में समाजवादी नेता का यह बयान लोगों में सहानभूति का काम करेगा।
|
Comments: