पांच बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव में सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और देवभूमि उत्तराखंड के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का आज आखिरी मौका है। यहां 15 फरवरी को मतदान डाले जाएंगे।
यूपी के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटों के लिए आज प्रचार थम जाएंगे। इसे लेकर राजनीतिक दलों में रैलियां करने की होड़ लगी है।
एक तरफ जहां आखिरी दिन यूपी के लखीमपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए वोट की अपील करेंगे।
उधर मुख्यमंत्री अखिलेश मुरादाबाद, लखनउ और बदायुं में जनरैली में हुकार भरेंगे। तो बसपा सुप्रीमों अखिलेश के घर इटावा और उन्नाव में समाजवादी पार्टी को निशाने में लेंगी।
गौरतलब है कि पश्चिमी यूपी में सहारनपुर की बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह तथा बिजनौर जिले की नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर में मतदान होगा। मुरादाबाद की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी, बिलारी और संभल जिले की चंदौसी, असमोली, संभल, गुन्नौर में 15 फरवरी को मतदान डाले जाएंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले यूपी के पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 15 जिले की 73 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान डाला गया था।
यूपी के 403 विधानसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान डाले जाएंगे। इस बाबत दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी का सम्पन्न होगा।
|
Comments: