जम्मू और कश्मीर के घाटी में एक बार फिर रविवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ में दो जवान सहित चार लोग शहीद हो गए।
मुठभेड़ को लेकर अलगाववादियों ने सोमवार को घाटी को बंद करने का आवाहन किया है। जिसके चलते घाटी में बड़ी तदात में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।
बीते दिन कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादी मार गिराए है। मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए। साथ ही दो आम नागरिक की मृत्यु की सूचना है। मुठभेड़ में घायल 25 से अधिक नागरिकों को अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सेना और अर्द्ध सैनिक बलों की मदद से इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान के दौरान एक विशेष घर की तलाशी की मांग की जिसमें आतंकियों के छिपे की पुष्टि हुई। इसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी।
गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में यह मुठभेड़ साल 2017 का सबसे भीषण मुठभेड़ माना जा रहा है। इससे पहले भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच यहां मुठभेड़ होते रहें है।
|
Comments: