भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार दोहरा शतक जड़ा।
इससे पहले भारत ने लंच ने बाद 6 विकेट गंवा कर 581 रन बना लिए है। जडेजा 6 रन और रिद्धिमान साह 55 रन बना कर क्रीज पर है।
दूसरे दिन का खेल शूरू होने पर विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन कर दोहरा शतक जड़ा। वहीं दूसरी छोर पर इनका साथ दे रहें रहाणे ने 82 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली ताइजुल इस्लाम के गेंदों पर एलबीडब्लू हो गए और रहाणे ताइजुल इस्लाम की गेंदों पर मेंहदी हसन के हाथों पर कैच दे बैठे।
गौरतलब है कि टीम इंडिया कल टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले ही ओवर में केएल राहुल मात्र 2 रन बना कर आउट गए।
जिसके बाद टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे की शानदार पार्टनरशिप और कप्तान विराट कोहली के शतक के बदौलत टीम इंडिया मजबूत हो गई।
आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में दोहरा शतक जड़ा था। इस दोहरे शतक के बाद कप्तान विराट कोहली ब्रैडमैन को पीछे छोड लगातार दोहरे शतक जडने वाले नामों में शुमार हो गए।
|
Comments: