यूपी में राजनीतिक दलों में सत्ता में आने की होड़ लगी है। राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भर में ताबडतोड रैलियां कर रहें है।
इस दौरान प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में पहले से प्रस्तावित सपा-कांग्रेस के रोड शो पर पानी फिर गया।
11 फरवरी संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित सपा-कांग्रेस का रोड शो स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल रविदास जयंती पर शहर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु सीर गोवर्धनपुर में रूके हुए है जो 11 फरवरी को वापस जाएंगे।
ऐेसे में रोड शो पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है जिसके चलते रोड शो स्थगित कर दिया गया है। हालांकि जिलाधिकारी की ओर से अभी ऐसी कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
आपको बता दें कि यहां मुख्यमंत्री अखिलेश और राहुल गांधी के रोड शो को लेकर स्थानीय नेताओं में खुशी की लहर थी। इसे लेकर तैयारियां चल रही थी।
क्षेत्र में 8 विधानसभा सीट है। जिसमें तीन पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और सपा-बसपा के पास 2-2 और वहीं 1 सीट कांग्रेस के पास है।
|
Comments: