संसद में चल रहे बजट सत्र में बुधवार को केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया। संसद में बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा बताया।
सत्र में अपने शुरूवाती भाषण में जेटली ने कहा कि भारत की अर्थव्यस्था मजबूती की ओर अग्रसर है। इस दौरान जेटली ने सरकार के ढ़ाई साल के विकास योजनाओं की सराहना भी की।
प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए नोटबंदी फैसले को ऐतिहासिक कदम बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में नोटबंदी से हर वर्ग को लाभ मिलेगा।
संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता हुआ सितारा है। साथ ही उन्होंने नोटबंदी को अहम कदम बताते हुए कहा कि इससे हर वर्ग को लाभ मिलने के साथ घरेलू विकास में भी गति प्रदान करेगी।
महंगाई को लेकर जेटली ने कहा कि हमारी सरकार ने महंगाई को कम करने में सफल शाबित हुई है। सरकार ने महंगाई दर को 6 फीसदी तक लाने में सफल रही है।
देश के विकास को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने देश के हर वर्ग को विकास पहुंचाने का काम किया है और आगे भी ऐसे काम करती रहेगी।
गौरतलब है कि संसद में बजट सत्र का आगाज मंगलवार को हुआ। इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संयुक्त सत्र को संबोधित किया।
|
Comments: