राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार को देश के संसद में बजट सत्र को संबोधित करते हुए देश में बढ़ते आतंकवाद पर चिंता व्यक्त की। महामना ने कहा कि भारत और अन्य देश आतंकवाद को हराने में निश्चित रूप से सफल होंगे।
संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत आतंकवाद को निश्चित तौर पर हराने के लिए अन्य देशों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय करेगा।
मुखर्जी ने कहा कि मेरी सरकार आतंकवाद से मुकाबले और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि ऐसी गतिविधियों के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।
राष्ट्रपति ने कहा कि नक्सलवाद रोकने में काफी सफलता हासिल हुई है और हाल ही में सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए शाही बग्घी में बैठकर राष्ट्रपति भवन से संसद भवन पहुंचे।
आपको बता दें कि बुधवार को देश का आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ पहुंचे।
|
Comments: