भारतीय संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब बजट सत्र के दौरान भारतीय संसद में पहली बार आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश जाएगा।
संसद के संयुक्त सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि बुधवार को पेश होने वाला बजट सत्र इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा। जब बजट सत्र में आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किए जाने की शुरूआत हो रही है।
संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दो लाख करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित की है। जिसकेे तहत 5.6 करोड़ रुपये के ऋण आवंटित करने को मंजूरी दी गई है।
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार की नीतियों का मूल गरीबों, दलितों, किसानों, श्रमिकों और युवाओं का कल्याण करना है।
महामना प्रणब मुखर्जी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मेरी सरकार जनशक्ति की ताकत को सलाम करती है और इसे रचनात्मक रूप से राष्ट्र निर्माण में इस्तेमाल करने की प्रतिबद्धता जताती है।
राष्ट्रपति ने कहा कि हम लोकतंत्र और अपने मूल्यों और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए एक बार फिर एकत्र हुए हैं, जो हमारे देश के लंबे इतिहास का हिस्सा रहा है। यह संस्कृति मेरी सरकार को सबका साथ सबका विकास करने के लिए प्रेरित करती है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए शाही बग्घी में बैठकर राष्ट्रपति भवन से संसद भवन पहुंचे।
आपको बता दें कि बुधवार को देश का आम बजट और रेल बजट एक साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ पहुंचे।
|
Comments: