महात्मा गांधी की 69वीं पुण्य तिथि पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मुकदमे के सिलसिले में सोमवार को भिवंडी के कोर्ट में पेश हुए।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या को लेकर पूर्व दिए एक बयान को लेकर राहुल गांधी कोर्ट पहुंचे है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई, लेकिन उनके विचारों और सिद्धांतों को मिटाया नहीं जा सकता।
यह बातें राहुल गांधी कोर्ट से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि उनकी लड़ाई उनसे हैं, जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की। उनकी लड़ाई उनसे है, जिन्होंने गांधी को मारा, गांधी को कैलेंडर से हटाया।
महात्मा गांधी की लोकप्रियता पर राहुल गांधी ने कहा कि बापू भारत के दिल में हमेशा जीवित रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी को भले ही मार दिया गया हो लेकिन उनकी छाप को कोई मिटा नहीं सकता।
गौरतलब है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता राजेश कुंटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि को लेकर एक याचिका दायर की थी।
आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि गांधी को आरएसएस के लोगों ने मारा।
इस सिलसिले में राहुल गांधी दूसरी बार कोर्ट में पेश हुए है। इससे पहले राहुल 16 नवंबर 2016 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने राहुल गांधी को जमानत दे दी थी।
इस सिलसिले में अगली सुनवाई तीन मार्च को होगी।
|
Comments: