मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को निर्वाचन आयोग ने रविवार को एक बार फिर फटकार लगाई। मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा चुनाव आयोग पर आक्षेप करने को लेकर कडा रूख अपनाते हुए आयोग ने गोवा के अधिकारियों को केजरीवाल पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
आयोग ने यह रूख केजरीवाल द्वारा गोवा में एक रैली संबोधन के दौरान दिए गए बयान के बाद आए है। रैली में केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें लगता है कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर कार्य कर रहा है।
इसके बाद मीडिया पर आई खबरों को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने केजरीवाल के इस बयान को निराधार और अपमानजनक बताते हुए संज्ञान में लिया।
इसे संज्ञान में लेते हुए आयोग ने केजरीवाल से कहा कि एक संवैधानिक निकाय के तौर पर निर्वाचन आयोग के खिलाफ उनके बयान की भाषा और उनका रुख न केवल निराधार और अत्यधिक अपमान जनक है। आयोग ने केजरीवाल द्वारा ऐसे बयान को गैरसैद्धांतिक करार दिया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों आप संयोजक केजरीवाल गोवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लोगों को पैसों का प्रस्ताव देने वाले राजनेताओं से केवल मात्र पांच हजार रूपये ही स्वीकार नहीं करने चाहिए, बल्कि उनसे दस हजार रूपये की मांग करनी चाहिए, पर वोट आम आदमी पार्टी को देना चाहिए।
केजरीवाल की ओर से दिए गए ऐसे बयान को आयोग ने रिश्वतखोरी के खिलाफ प्रावधानों के अनुसार गलत बताया था। आयोग ने इसे लेकर पहले 20 जनवरी को भी एक बार फटकार लगा चुकी है। ऐसा दूसरी बार है।
|
Comments: