भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने शानदार रोमांचक जीत दर्ज की। नागपुर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच रनों से हरा दिया। भारत इस जीत के साथ श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवा कर 145 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल 47 गेंदों में चार चैके और दो छक्के की मदद से (71) रन, मनीष पांडे 26 गेंदों पर एक छक्के की मदद से (30) रन और कप्तान विराट कोहली 15 गेंदों में दो चैके और एक छक्के की मदद से (21) रनों का योगदान रहा।
जवाब में उतरी मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से मेहमान टीम के पसीने छुट गए। मैच के आखिरी ओवर में मेहमान टीम को आठ रनों की आवश्यकता थी, लेकिन बुमराह की कसी गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड मात्र तीन ही रन बना सकी और यह मैच पांच रनों से हार गई।
मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन जोए रूट 38 गेंदों पर दो चैके की मदद से (38) रन, स्टोक्स 27 गेंदों पर दो चैके और दो छक्के की मदद से (38) रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहें।
मेहमान टीम को पराजित करने में टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज आशीष नेहरा तीन, बुमराह दो और स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने एक विकेट चटकाए।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैच की श्रृंखला में मैच 1-1 पर बराबरी है। श्रृंखला का अंतिम मैच एक फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें पूर दमखम से श्रृंखला को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
|
Comments: