नोटबंदी का बचाव करते हुए शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी भले ही मौजूदा वित्तीय प्रणाली को नुकसान पहुंचाया है लेकिन आने वाले समय में यह लाभकारी साबित होगा।
विशाखापट्टनम में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित भागीदारी शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी से लंबे समय में कालेधन की अर्थव्यवस्था औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनेगी और कर कानूनों के अनुपालन में सुधार होगा।
जीएसटी लागू करने को लेकर वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि केन्द्र और राज्यों के बीच वस्तु एवं सेवाकर से संबंधित करीब करीब मुद्दो का निवारण कर लिया गया है। जल्द ही इसका क्रियान्वयन भी कर दिया जाएगा।
केन्द्र सरकार के नोटबंदी फैसला और इसके साथ ही जीएसटी को लागू करने से आगामी दिनों में राज्यों और केन्द्र के बीच बेहतर संबंध होंगे। इसे लागू करते ही औपचारिक अर्थव्यवस्था का भी क्षेत्र बढ़ जाएगा।
देश में बड़ी तादाद में हो रही कर चोरी पर जेटली ने कहा कि भारत में बड़ी संख्या पर कई लोग कर चोरी करते है। जिसके चलते राज्यों और केन्द्र सरकार को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जेटली ने कहा कि ऐसी स्थिति आने पर ही केन्द्र सरकार ने आठ नवंबर को बड़े नोटों को चलन से अमान्य घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर को राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया। जिसमें पीएम ने 500 और 1000 रूपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था।
|
Comments: