पंजाब में चार फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में अपना-अपना दमखल दिखा रही है। यहां चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में मुकाबला रोमांचक मोड ले लिया है। इस बाबत शुक्रवार को तीन बड़े दिग्गज नेता पंजाब में जनरैली को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल के गठबंधंन को लेकर जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब के जालंधर में रैली को संबधोधित करेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल चुनाव प्रचार में वोट मांगते नजर आएंगे। तो वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पटियाला में रोड शो करेंगे।
यहां ऐसा पहली बार होगा, जब तीन बड़े दिग्गज नेता एक ही दिन पंजाब की जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी, राहुल गांधी और केजरीवाल चुनाव को लेकर अपना-अपनी पक्ष रखेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब के 117 विधानसभा सीटों के लिए केन्द्र की भाजपा सरकार पंजाब अकाली दल से गठबंधंन कर चुनावी मैदान में है। वहीं सत्ता में आने के लिए कांग्रेस पार्टी भी पूरे दमखम से उतरी है। तो वहीं आम आदमी पार्टी भी पहली बार जोर आजमाईस में लगी है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज के बाद रविवार को लुधियाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। तो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी रविवार को प्रकाश सिंह बादल के चुनावी क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जो पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर है।
|
Comments: