नोटबंदी के बाद देश भर में कैशलेस प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से ढ़ेरों कदम उठाए जा रहें है। देश भर जगह-जगह लोगों को डिजिटल इंडिया के अंतर्गत जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में डिजिधन मेला का आयोजन किया गया।
डिजिधन मेले को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि कैशलेस व्यवस्था को अपना कर देश के विकास में सहयोग कीजिए। दरअसल, कैशलेस व्यवस्था के जरिए सरकार देश के लोगों को सिस्टम में लाना चाहती है। अगर आप चाहते हैं कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगे, तो सबको सबको सिस्टम में आना ही पड़ेगा।
देश में व्याप्त कालेधन पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि काला धन सिस्टम से बाहर होता है और अगर हम सिस्टम में नहीं आते तो कहीं न कहीं जाने-अनजाने में हम भी इस प्रक्रिया के भाग बन जाते हैं।
इस दौरान महाजन ने कहा कि अगर आप खरीदारी करने के बाद बिल नहीं लेते तो आप भी सिस्टम से बाहर रहने की कोशिश करते हैं। कार्यक्रम में महाजन ने इंदौर नगर निगम को कैशलेस नगर निगम बनाने पर महापौर को सम्मानित भी किया।
कैशलेस नगर निगम बनाने की तरीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन अपने आप में महत्वपूर्ण है और आप अपने मोबाइल के जरिए बहुत ही आसानी से इसे कर सकते हैं। इस दौरान जोर देते हुए महाजन ने कहा कि कैशलेस को अपनाने का मतलब है देश के लिए विकास को अपनाना और देश में चल रही विकास की प्रक्रिया को बल देना।
कैशलेस लेन-देन की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने और इस संबंध में जन-सामान्य में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस डिजि- धन मेले में उपभोक्ताओं के लिए संचालित लकी ग्राहक योजना और व्यापारियों के लिए संचालित डिजि-धन व्यापार योजना के ड्रॉ भी निकाले गए।
मेले में आम नागरिकों को कैशलेस लेन-देन और इसके लिए रुपे कार्ड, यूएसएसडी, यूपीआई आदि के उपयोग की प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत तमाम बैंकों ने अपने स्टॉल लगाए थे। इन बैंकों ने अपने विभिन्न स्टॉल्स के जरिए लोगों को जानकारियां भी दीं।
मेले में आए लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेले में आने से कैशलेस ट्रांजेक्शन की बारीकियों को समझने में काफी सहायता मिली है और हमें इसका काफी फायदा हुआ है।
इसके साथ ही मेले में बैंकों द्वारा व्यापारियों के लिए पीओएस मशीन के पंजीयन तथा उनकी बिक्री, बैंक खाता खोलने, डेबिट कार्ड के लिए पंजीयन तथा उसके वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
स्रोत-पीआईबी
|
Comments: