देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस ने गोवा प्रांत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपना चुनावी घोषणा पत्र 23 जनवरी को जारी करने का एलान किया।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि पार्टी अपने गोवा चुनाव को लेकर 23 जनवरी को चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगा।
बयान के अनुसार, कांग्रेस का यहां चुनावी घोषणा पत्र पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जारी करेंगे।
गौरतलब है कि गोवा प्रांत में विधानसभा की कुल 40 सीटों पर कांग्रेस 37 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। चुनाव से पहले कांग्रेस घोषणापत्र को लेकर लोगों की राय जानने का काम कर रही है। जिसके बाद 23 जनवरी को घोषणापत्र जारी करेगा।
वहीं देश के बडे राजनीतिक प्रदेश उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समाजवादी पार्टी से गठबंधंन को लेकर राजी हो गई है। हालांकि अभी तक सपा की ओर से गठबंधंन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रदेश में कांग्रेस ने सपा से 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी, लेकिन सपा ने सिर्फ 80 सीट देने को तैयार हो रही थी।
|
Comments: