गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दिल्ली के हर मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों सहित भीड वाली जगहों में सुरक्षा जवानों को तैनात कर दिया गया है।
गणतंत्र दिवस को लेकर एक तरफ जहां सेना के जवान परेड की तैयारियों में जुटे है तो वहीं दिल्ली पुलिस भी तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए दिल्ली पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इस खास दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी गई है।
दरअसल इस खास मौके पर आम जनता को कोई परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने अपना खाका तैयार कर लिया है। इसके अलावा लोगों को यातायात की कोई परेशानी न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने 23 और 26 जनवरी तक यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किए है।
आपको बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड विजय चैक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर जाकर खत्म होगी।
इन रास्तों को 23 और 26 जनवरी को सुबह से लेकर दोपहर तक बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य मार्गो पर भी यातायात प्रतिबंध लगाया गया है।
इस दिन राजपथ पर विजय चैक से इंडिया गेट तक के रास्ते पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही तिलक मार्ग, बहादुर शाहजफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर आंशिक प्रतिबंध लगाया गया है।
इस दिन अगर आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना है तो यातायात की ओर से जारी मनीटरिंग का प्रयोग करें। जिसके अनुसार, साउथ दिल्ली से आने वाले लोग मदर टेरेसा रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, सीपी आउटर सर्कल, चेम्सफोर्ड रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।
वहीं नार्थ दिल्ली से आने वाले लोग झंडेवालान रोड, देशबंधु गुप्ता रोड होते हुए पहाडगंज पहुंच सकते हैं। ईस्ट दिल्ली से आने वाले लोग आईएसबीटी से झंडेवालान रोड होते हुए स्टेशन आ सकते हैं। इसके साथ ही वहीं, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए साउथ दिल्ली के लोग आश्रम चैक होते हुए सराय कालेखां रिंग रोड, राजघाट, यमुना बाजार, छाता रेल , कौडिया पुल से रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।
गौरतलब है कि इस दिन केद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। पटेल चैक और रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन भी सुबह 8 बजकर 45 मिनट तक बंद रहेंगे। जबकि राजीव चैक मेट्रो स्टेशन पूरी तरह खुला रहेगा।
|
Comments: