देश की मौजूदा राजनीति को लेकर आलोचना करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा विवादों में घिरे रहें। चुनावी सरगर्मी में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल विवादों में फंसते नजर आ रहे है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक चुनावी जनसभा में रिश्वत लेने संबंधी बयान देने को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को चुनाव आयोग ने फटकार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक इस पर सख्ती से पेश आते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि यदि अरविंद केजरीवाल की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन जारी रहा तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते आठ जनवरी को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल गोवा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि वो जानबूझ कर लोगों से पैसे लेने की बात कही। इसके बाद केजरीवाल के इस बयान ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया।
जिसपर चुनाव आयोग सख्ती से पेश आते हुए आगे से ऐसे बयान न देने के आदेश दिये है। आयोग ने कहा कि बावजूद इसके अगर केजरीवाल दोबारा ऐसे बयान देंगे तो उनके खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए पार्टी की मान्यता खत्म कर दी जाएगी।
|
Comments: