भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच गुरूवार को भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए श्रृंखला भी अपने नाम कर लिया। कटक में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर कर श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है।
यहां खेला गया दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने मेहमान टीम के लिए 382 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने 6 साल बाद शानदार शतक लगाया। इनका साथ देते हुए विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने 134 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
इस बड़े लक्ष्य का सामना करने उतरी मेहमान टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खो कर 366 रन ही बना सकी। इस प्रकार टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 15 रनों से हरा कर श्रृंखला पर कब्जा कर लिया। जिसमें मेहमान टीम की तरफ से कप्तान इयोन मार्गन ने 102 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन मैच को जिताने में नाकामयाब रहें।
छः साल बाद अपने बल्ले से यादगार पारी खेलते हुए मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने 127 गेंदों में 150 रन बनाए जिसमें यूवी के बल्ले से 21 चैके, 3 छक्के निकले। इसके साथ ही यूवी अपने कैरियर का 14वां शतक जड़ा।
वहीं यूवी के साथ शानदार साझेदारी करते हुए विकेटकीपर एमएस धोनी ने 122 गेंदों में 134 रन बनाए। जिसमें उनके बल्ले से 10 चैके, 6 छक्के निकले। इसके साथ ही धोनी ने अपने कैरियर का 10वां शतक जड़ा।
गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड श्रृंखला का अंतिम और तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन स्टेडियम में 22 जनवरी को खेला जाएगा।
|
Comments: