पांच बड़े राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद इन राज्यों में चुनाव को लेकर खासा तैयारियां की जा रही है। इस बाबत देवभूमि उत्तराखंड राज्य में राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी कर ली है।
विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यहां उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीते दिन गुरूवार से ही नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो कर दी गई है।
गौरतलब है कि यहां राज्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 20 जनवरी से 27 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकते है।
सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों को नामांकन का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक करने के लिए ही राज्य निर्वाचन अधिकारी ने समय निर्धारित किए है।
जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच 30 जनवरी को किया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवार नामांकन 1 फरवरी को अपना नामांकन वापस कर सकता है। इन 70 सीटों के लिए राज्य में 15 फरवरी को मतदान डाले जाएंगे।
|
Comments: