मुख्यमंत्री अखिलेश ने जारी किए 191 उम्मीदवारों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक गलियारे में उडे विवाद को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि सूबे की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को पुनः सत्ता में आना टेड़ी खीर जैसी है। हालांकि समाजवादी पाटी विधानसभा में एक बार फिर से वापसी करने के लिए हर मुश्किल घड़ी से गुजर सकती है।
इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के 191 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिए है। लिस्ट में चाचा शिवपाल को भी जगह मिली है।
विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया की ओर जारी किए गए लिस्ट को लेकर समाजवादी परिवार में एक बार फिर विवाद बढ़ सकता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से कांग्रेस के साथ गठबंधंन की खबर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। सपा-कांग्रेस के साथ गठबंधंन कर एक बार फिर सत्ता में आना चाहती है। हालांकि सपा और कांग्रेस के गठबंधंन के बीच सीटों का बंटवारा ही बीच में रोरा बन रहा था।
आपको बता दें कि पिछले दिनों सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधंन कर चुनाव मैदान में आने की शंका जताई थी। जिसके बाद कांग्रेस ने अपनी मंशा साफ करते हुए कहा था कि वह सपा से गठबंधंन के लिए तैयार है।
गठबंधंन को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को कहा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने 80 सीटों को देने पर राजी हो गए थे।
|
Comments: