जम्मू-कश्मीर सीमा पर लगातार हो रहें सेना और आतंकी के बीच मुठभेड़ रूकने का नाम नहीं ले रहे है। जिसका भारतीय सेना ने अब तक मुहतोड़ जवाब दिया है। इस बाबत गुरूवार को एक बार फिर भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का एक आतंकी मार गिराया है। मुठभेड़ एक पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना मिली है।
सूत्रों के मुताबिक उतरी कश्मीर के बांदीपोरा के हाजिन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
यहां तलाशी अभियान के दौरान छिपे एक आतंकी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जिसके जवाब में भारतीय सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया गया। इस बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक सिपाही भी घायल हो गया है। जिसका इलाज चल रहा है।
मारे गए आतंकी का संबंध लश्कर ए तैयबा से था। जिसकी पहचान खूंखार आतंकी अबू मूसा के रूप में हुई है। इस बीच घटना स्थल पर कुछ अराजकतत्वों द्वारा सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले 26 नवंबर को भी बांदीपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें भारतीय सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया था।
|
Comments: