इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम विश्व पटल में चर्चा का विषय बना हुआ था कि इस बाबत सोमवार को पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को किसी अज्ञात स्रोत द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एक बार फिर बीसीसीआई चर्चा का विषय बन गया है।
जान से मारने की धमकी भरे पत्र की सूचना देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोमवार को बताया कि उन्हें किसी अज्ञात स्रोत से जान से मारने की धमकी मिली है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने बताया कि कुछ दिनों पहले मुझे धमकी भरा पत्र मिला था। मैंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।
गौरतलब है कि गांगुली 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में स्थित विद्यासागर विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शरीक होने वाले हैं।
आपको बता दें कि धमकी भरे पत्र में कार्यक्रम में शिरकत न करने की चेतावनी दी गई है। पत्र में धमकी देते हुए गांगुली को इस कार्यक्रम से दूर रहने के लिए कहा गया है।
जहां एक तरफ अचानक कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का वनडे और टी-20 मैच से कप्तानी से इस्ताफा देने की खबर सुनकर विश्व स्तर पर बीसीसीआई चर्चा का विषय बना हुआ था कि अब पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को जान से मारने की धमकी के कारण बीसीसीआई चर्चा का विषय बना हुआ है।
स्रोत--आईएएनएस
|
Comments: