लखनऊ , 12 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उप्र के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद के निर्देश पर पुलिस ने आचार संहिता को लेकर अभियान चलाया, जिसमें 14 देशों की 87 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद हुई। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया। इसके तहत 14 देशों की 87, 31,767 रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई। विदेशी मुद्रा का कुछ हिस्सा आजमगढ़ से भी बरामद किया गया है।
कार्यालय के मुताबिक, जांच के दौरान 24,479 लीटर अवैध शराब और 4,07,76,469 रुपये बरामद किए गए। जांच के दौरान 3.5 किलोग्राम सोना और 36 किलोग्राम चांदी बरामद की गई।पुलिस की जांच के दौरान 1341 अवैध असलहे और 1881 कारतूस भी बरामद किए गए।--आईएएनएस
|
Comments: