बालाघाट, 12 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोध अभियान के तहत पुलिस ने 30 हजार रुपये के इनामी नक्सली सुदन को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, बालाघाट परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जी़ जनार्दन और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को रुपझर थाना क्षेत्र की पुलिस ने नक्सली सुदन को शिकारीटोला से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, सुदन के खिलाफ वारंट वर्ष 2015 में जारी किया गया था, मगर उसे बुधवार को रुपझर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा वारंटी को उपजेल बैहर भेजा गया। वारंटी पर पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट द्वारा 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था।--आईएएनएस
|
Comments: