मेक्सिको सिटी, 12 जनवरी (आईएएनएस)| मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने दोहराया है कि उनका देश अमेरिका और मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए पैसे नहीं देगा। उनका यह जवाब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मैक्सिको पर दबाव डालने के चुनाव के दौरान लिए गए संकल्प पर पहले से दोगुना जोर डालने के बयान के कुछ ही घंटे के अंदर आया है।
नीटो ने बुधवार को नेशनल पैलेस में विदेशी राजनयिकों के समक्ष भाषण में कहा," स्पष्ट है कि दीवार जैसे विषय पर अमेरिका की नई सरकार के साथ हमारे कुछ मतभेद हैं। निश्चित रूप से मैक्सिको उसके लिए भुगतान नहीं करेगा।"राष्ट्रपति नीटो ने इसी तरह से सितंबर में ट्रंप के इस इरादे का विरोध किया था जब वह मैक्सिको में ट्रंप से मिले थे। ट्रंप तब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे।मैक्सिको के राष्ट्रपति की ताजा टिप्पणी एक बार फिर से ट्रंप के बयान के खिलाफ है। ट्रंप ने बुधवार को अपने प्रचार के दौरान दिए गए वचन पर जोर देते हुए कहा था कि पड़ोसी देश को सीमा पर दीवार के लिए भुगतान करना होगा।ट्रंप ने राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बुधवार को अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा था कि दीवार बनाने का काम शुरू करने के लिए मैक्सिको भुगतान करेगा लेकिन बाद में वह राशि उसे वापस दे दी जाएगी।उन्होंने कहा था, "यह होगा। याद रखें, ओके?"सीएनएन ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप, नीटो से मिलने मैक्सिको गए थे।तब भी नीटो, ट्रंप की दीवार के सहमत नहीं हुए थे। बाद में ट्रंप ने अमेरिका में अपने समर्थकों से कहा था कि हालांकि मैक्सिको के लोगों को इसके बारे में अभी पता नहीं है लेकिन मैक्सिको सीमा पर दीवार के लिए भुगतान करेगा।ट्रंप मैक्सिको से अमेरिका में अवैध आव्रजन रोकने के लिए यह दीवार बनाना चाहते हैं।--आईएएनएस
|
Comments: