नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने गुरुवार को पूरे देश में काम करना शुरू कर दिया। पहले दिन 3,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इसने बचत खातों पर 7.25 फीसदी ब्याज दर देने की पेशकश की है। बैंक को यहां केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लॉन्च किया।
भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि एयरटेल के मौजूदा 26 करोड़ ग्राहकों का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट बैंक के पास ग्राहकों का फोन नंबर ही उनकी खाता संख्या होगी।बचत खातों में निवेश पर यह 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।कंपनी ने एक बयान में कहा, "एयरटेल पेमेंट्स बैंक 3,000 करोड़ रुपये के प्रारंभिक निवेश के साथ एक देशव्यापी बैंकिंग नेटवर्क तथा डिजिटल भुगतान तंत्र का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।"भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 11 कंपनियों को भुगतान बैंकों का लाइसेंस दिया है, जिनमें 4-5 दूरसंचार कंपनियां हैं।--आईएएएनएस
|
Comments: