अबू धाबी, 12 जनवरी (आईएएनएस)| इराक ने गुरुवार को कहा कि उसने तेल उत्पादन में प्रतिदिन 170,000 बैरल की कटौती की है और वह आगे भी पिछले महीने वियना में ओपेक और गैर ओपेक सदस्यों के बीच हुए समझौते के क्रम में कटौती करेगा। गल्फ न्यूज के मुताबिक, अबू धाबी में अटलांटिक काउंसिल ग्लोबल एनर्जी फोरम के उद्धाटन में इराक के तेल मंत्री जब्बार अल लुआबी ने कहा, "हम पहले ही 170,000 बैरल प्रतिदिन की कटौती कर चुके हैं और आगे महीने के अंत तक हम 40,000 बैरल की कटौती करने जा रहे हैं इस तरह कुल कटौती 210,000 बैरल प्रतिदिन हो जाएगी।"
उन्होंने कहा कि वे मौजूदा तेल के मूल्य से संतुष्ट हैं, लेकिन वह तेल की कीमत को 65 डॉलर प्रति बैरल तक जाते हुए देखना चाहते हैं।पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन और रूस सहित दूसरे 11 उत्पादकों के बीच 10 दिसंबर को संयुक्त रूप से प्रतिदिन 18 लाख बैरल के उत्पादन की कटौती पर सहमति बनी। यह कदम तीन साल के तेल के अधिक उत्पादन को खत्म करने के लिए उठाया गया।सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, इराक और कुवैत के ऊर्जा मंत्री गुरुवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय वैश्विक ऊर्जा मंच में भाग ले रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: