काठमांडू, 12 जनवरी (आईएएनएस)| हजारों नेपाली प्रवासी कामगार आठ नवंबर के नोटबंदी को लेकर जिस संकट की स्थिति का सामना कर रहे हैं उसके समाधान के लिए नेपाल और भारत तैयार हैं। नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) के डिप्टी गवर्नर चिंतामणि सिवाकोटी भारतीय अधिकारियों से बातचीत के लिए नई दिल्ली में हैं।
पिछले हफ्ते भारतीय वित्त मंत्री ने नेपाल के प्रशासन से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नई दिल्ली प्रतिनिधि भेजने को लेकर प्रस्तावित तिथि भेजने को कहा था ताकि प्रतिबंधित भारतीय नोटों का नए नोट से बदलने के तरीके पर विचार किया जा सके।एक सूत्र ने कहा कि इस पत्र के जवाब में नेपाल की ओर से नई दिल्ली में गुरुवार को बैठक करने का आग्रह किया गया था। यह उम्मीद की जाती है कि दोनों पक्ष भारत द्वारा आठ नवंबर को 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट पर लगाए गए इस प्रतिबंध से पैदा हुए इस संकट का हल निकाल लेंगे।सिवा कोटी भारतीय रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा जरूरत पड़ी पर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से भी बात करेंगे।--आईएएनएस
|
Comments: