मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)| प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही का मुनाफा 10.9 फीसदी बढ़कर 6,778 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,110 करोड़ रुपये था। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके राजस्व में सालाना आधार पर 8.7 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 29,735 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 27,364 करोड़ रुपये थी।इस दौरान कंपनी के शुद्ध लाभ में 2.9 फीसदी और राजस्व में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह क्रमश: 6,586 करोड़ रुपये तथा 29,284 करोड़ रुपये रही।वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक के तहत कंपनी की आय 7.9 फीसदी बढ़कर 100 करोड़ डॉलर रही, जबकि इस दौरान राजस्व में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 459 करोड़ डॉलर रही।--आईएएनएस
|
Comments: