हमीरपुर, 12 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में लोक निमार्ण विभाग के प्रांतीय खंड में बुधवार रात तैनात एक चौकीदार की ठंड लगने से मौत हो गई। वहीं दो किसान व एक बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई। जिले में गुरुवार को न्यूनतम पारा छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित लोनिवि प्रांतीय खंड में धर्मवीर प्रजापति (45) निवासी आजमगढ़ चौकीदार के पद पर कार्यरत था। वह रोज की तरह बुधवार रात खाना खाने के बाद कड़ाके की ठंड के बावजूद चौकीदारी कर रहा था, तभी वह ठंड की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
चौकीदार की मौत से विभाग में हड़कंप मच गया है। मौदहा क्षेत्र के भुलसी गांव का लाली उर्फ भूरा निषाद बीते रोज पैसा निकालने बैंक गया था, जहां उसे ठंड लग गई थी। लोगों की मदद से उसे घर ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।उधर, सुमेरपुर क्षेत्र के सौखर गांव के राधाकृष्ण प्रजापति (60) बीते मंगलवार को बकरी चराने खेत गया था, जहां उसे ठंड लग गई। उसे बीते रोज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर में भर्ती कराया गया था, जहां हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि गुरुवार सुबह कानपुर में उसकी मौत हो गई।इसी तरह से सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक में बीती रात लच्छी उर्फ लक्ष्मी (70) पत्नी नैन सुख कोरी की ठंड लगने से मौत हो गई। मृतका के पांच बेटे हैं मगर वह अपने पति के साथ अलग दूसरे मकान में रहती थी। पति नैन सुख ने बताया कि बीती शाम लक्ष्मी ने खाना खाया और सो गई। जब सुबह उसे देखा गया तो वह चारपाई पर मृत मिली। जिले में ठंड से मरने वालों की संख्या अब तक एक दर्जन से अधिक हो गई है।हमीरपुर जनपद में चल रही शीत लहर से लोग परेशान हैं। गुरुवार को दिन में धूप तो खिली, मगर सूरज की तपन न होने से लोग दिन में भी ठिठुरते रहे। प्रशासन की ओर से अलाव का इंतजाम न किए जाने से लोगों में आक्रोश है।--आईएएनएस
|
Comments: