मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)| इंडिया इंक. ने गुरुवार को टाटा संस के चेयरमैन पद पर एन. चंद्रशेखरन की नियुक्ति का स्वागत किया है। 53 वर्षीय चंद्रशेखरन 30 वर्षो से टाटा समूह में सेवारत हैं और 103 अरब डॉलर की संपत्ति वाले टाटा समूह के 148 वर्षो के इतिहास में पहले गैर-पारसी चेयरमैन हैं।
इनफोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति ने कहा, "चंद्रशेखरन के रूप में बहुत उम्दा चयन किया गया। वह हमेशा लोगों से सीखते रहते हैं, वह हर किसी के साथ मिलने-जुलने वाले व्यक्ति हैं। मुझे इसमें जरा भी संदेह नहीं है कि पूरा उद्योग जगत आज (गुरुवार) खुशियां मना रहा होगा।"रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने चंद्रशेखरन को टाटा संस का चेयरमैन बनाए जाने को 'शानदार चयन' करार दिया और कहा, "चंद्रा, जैसा कि उन्हें पुकारा जाता है, ने टीसीएस में मूल्य संवर्धन और दूरदर्शिता का अद्वितीय मिसाल पेश की। वह टाटा समूह के ताज का कोहिनूर हैं।"अनिल ने कहा, "उनके साथ कई मैराथन रेस में हिस्सा ले चुका हूं। अपनी सहनशीलता, जज्बे, दृढ़ इच्छाशक्ति और एकाग्रता के लिए मेरे लिए वह सबसे सम्माननीय हैं। जैसा कि सभी कहते हैं, वह एक संपूर्ण व्यक्ति हैं।"टाटा समूह की कंपनी इंडिया होटल्स के बोर्ड सदस्य बांकेर दीपक पारेख ने कहा, "उत्कृष्ट चयन। वह इसके हकदार थे। मैं उन्हें कई वर्षो से जानता हूं और वह बैहद सहज, ऊर्जावान और युवा हैं।"पारेख ने कहा कि चंद्रशेखरन के सामने मुख्य चुनौती ब्रिटेन में टाटा स्टील और टाटा टेलीकॉम के संचालन की होगी।भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चेयरमैन अरुं धती भट्टाचार्य ने कहा, "हम टाटा संस के चेयरमैन पद पर चंद्रशेखरन का दिल से स्वागत करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि यह कदम टाटा समूह को देश में शीर्ष उद्योग समूह की पुरानी हैसियत हासिल करने में सक्षम साबित होगा।"आईसीआईसीआई बैंक की चेयरमैन चंदा कोचर ने कहा, "टाटा संस का चेयरमैन बनने की चंद्रशेखरन को बधाई। उन्होंने टीसीएस को अपने नेतृत्व में वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी बनाया। उनका वैश्विक स्तर का अनुभव, वाणिज्यिक कुशलता और टाटा समूह के साथ बिताया गया लंबा समय इस नई भूमिका में बहुमूल्य साबित होगा।"--आईएएनएस
|
Comments: